दो फरार आरोपियों को चोरी के मोबाईल सहित किया गया गिरफ्तार, भेज गया न्यायिक रिमांड पर जेल

Advertisements
Advertisements

चौकी रजगामार, थाना बालको, जिला कोरबा में अपराध क्रमांक  531/22 धारा – 394,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी जितेंद्र कुमार वैष्णव पिता विमल कुमार बैरागी 28 साल निवासी सक्ती नगर गेवरा प्रोजेक्ट दीपका के द्वारा दिनाक 10 सितंबर 22 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह अपने दोस्त सुरेंद्र राठौर और कांति प्रसाद पाण्डे के साथ दवाई लेने भुलसीडीह गया था, जहाँ से रात्रि 10:30 बजे वापस घर आ रहे थे, कि भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पुलिया के पास पहुचे ही थे कि एक महिला ने हाथ देकर इशारा कर रुकने के लिये बोला तब ये लोग रुक गये। तभी 2 आदमी डंडा लेकर आये और ताबड़तोड़ मारने लगे और कांति प्रसाद के पास रखा एक नग मोबाइल, जितेंद्र के पास रखा 5000/-रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, सुरेंद्र के पास रखा 1000/-रुपये को लूट लिए तथा डर से भागते समय कांति प्रसाद वही पर छूट गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई संपत्ति बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपीगण द्वारा कांति प्रशाद पाण्डे को रात्रि 4 बजे तक अपने कब्जे में रख कर काफी मारपीट किया है। जिसे इलाज हेतू जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती किया गया एवं आरोपी  राधेलाल के कब्जे से उक्त संपत्ति बरामद किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी जशराम अगरिया एवं सुशीला अगरिया घटना के पश्चात फ़रार थे, जिसे आज दिनांक को पकड़ कर लुटे गए एक काले रंग की जियो कंपनी का मोबाइल को आरोपी जसराम अगरिया से बरामद कर आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक –  टंकेश पटेल, राजू लहरे, बृजेश तंवर, महिला आरक्षक साधना लकड़ा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी

(1) जसराम अगरिया पिता कमल सिंह 34 साल निवासी गरवानी चाकामार चौकी रजगामार

(2) श्रीमती सुशील अगरिया पति जसराम अगरिया उम्र 22 वर्ष साकिन गेरवानी चाकामार चौकी रजगामार

 जप्त संपत्ति – एक नग काले रंग का जिओ  कंपनी का मोबाइल.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!