अवैध सट्टा के तीन अलग-अलग प्रकरण में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, मामले में लगभग 21,000/- रुपए की सट्टा पट्टी के साथ कुल 1650/- रूपए नगदी रकम की गई जप्त
September 22, 2022पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 21 सितंबर 2022 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टा के खिलाने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 अलग-अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों से लगभग 21,000/- रूपए सट्टा-पट्टी के साथ 1650/- रूपए नगदी रकम जप्त किया गया है। पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपीगण-
01. किशन लाल राठौर पिता छोटेलाल राठौर, उम्र 32 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा
02. दुआस राम पटेल पिता स्वर्गीय अवध राम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी रानी रोड कोरबा
03. मनी गिरी गोस्वामी पिता रतन गिरी गोस्वामी उम्र 35 वर्ष निवासी सीतामढ़ी कोरबा