स्वच्छता पखवाडा के सातवें दिन स्वच्छ रेलपथ थीम पर पटरियों की विशेष सफाई की गई
September 22, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलपथ थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म के पटरियों पर श्रमदान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाई गई | मुख्यालय एवं मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा प्रमुख स्टेशनों के साथ ही साथ छोटे-छोटे स्टेशनों में भी स्वच्छता अभियान के तहत प्लेटफार्म के पटरियों की निरीक्षण के साथ ही विशेष साफ-सफाई की गई | पटरियों के आसपास के घास की कटाई, ड्रेनेज प्रणाली की सफाई, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, पाइप लाइन का निरीक्षण करने के अलावा प्लेटफार्म के शौचालयों में बेहतर सफाई सुनिश्चित की गई |