जिले में पुलिस विभाग के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग का विशेष अभियान

जिले में पुलिस विभाग के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग का विशेष अभियान

September 22, 2022 Off By Samdarshi News

मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में की गई 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही, इन वाहन चालकों से कुल 13,300 / – रूपये लिया गया समन शुल्क

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

सारागांव क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक यातायात, अकलतरा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या), जांजगीर क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर की टीम के द्वारा किया गया। चेकिंग टीम में अकलतरा थाना प्रभारी एवं थाने का बल के साथ यातायात का बल टीम जांजगीर में थाना प्रभारी एवं थाने का बल के साथ यातायात का बल टीम सारागांव में थाना प्रभारी एवं थाने का बल के साथ यातायात का बल के साथ मिलकर किया गया।

वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना सारागांव क्षेत्र में सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़े करने वाले 01 वाहन पर धारा 283 भादवि के अंतर्गत किया गया कार्यवाही।

आने-जाने वाले सभी वाहनों में लगाये गया रिफ्लेक्टर टेप इस दौरान जांजगीर में प्रतिबंधित मार्ग में वाहन प्रवेश करन के 02 वाहनों पर किया गया कार्यवाही।

यातायात के द्वारा मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं में किया गया 15 वाहनों में चालानी कार्यवाही , उक्त वाहन चालकों से कुल 13,300/- रूपये लिया गया समन शुल्क वसूल किया गया।शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमों का पालन करते हुए धीमी गति से चालन हेतु नहीं देने की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।