निजात अभियान के अंतर्गत थाना बालको क्षेत्र की मिनी माता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको नगर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

छात्र छात्राओं द्वारा स्व रचित कविता, स्लोगन, चित्रकला के माध्यम से चलाया गया निजात अभियान

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत मिनी माता उच्चतर माध्यामिक विद्यालय बालकों नगर में छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ  को  नशा मुक्ति, साइबर ठगी, अवैध नशीले पदार्थ, नारकोटिक्स एक्ट, यातायात नियमों, टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी बालको, प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ व बालको व्यापारी संघ की उपस्थिति में छात्र छात्राओं द्वारा स्व रचित बच्चों द्वारा कविता, स्लोगन, चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों  को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया। कोरबा पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!