मेगा क्रेडिट कैम्प में हितग्राहियों को 14 करोड़ 42 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया

Advertisements
Advertisements

शासकीय योजनाओं के तहत उद्यम के लिए ऋण से संबंधित जानकारी दी गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव. जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा राजनांदगांव द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में आयोजित मेगा क्रेडिट कैम्प में हितग्राहियों को 14 करोड़ 42 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मेगा क्रेडिट कैम्प में सीईओ जेएसकेबी, डीडीएम नाबार्ड एवं लीड बैंक मैनेजर श्री अजय त्रिपाठी उपस्थित थे। इस मौके पर 20 बैंको की सहभागिता रही।

मेगा क्रेडिट कैम्प में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), एनयूएलएम, मछली पालन, डेयरी उद्यम, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना (शिशु, किशोर, तरूण) के संबंध में बैंक अधिकारियों द्वारा ऋण से संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी लोन, मध्यम श्रेणी के उद्यम के लिए ऋण से संबंधित जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!