7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के उद्देश्य से रखने वाला 01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में, अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के उद्देश्य से रखने वाला 01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में, अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

September 24, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 296/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 23.09.22 को ग्राम मेहंदी निवासी जीतू चौहान अपने घर की बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना शिवरीनारायण पुलिस को प्राप्त होने पर पर तत्काल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जहॉ आरोपी के कब्जे से 07लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 296/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी जीतू चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मेहंदी द्वारा अवैध महुआ शराब की बिक्री करने हेतु शराब रखना पाये जाने पर आरोपी कोे दिनांक 24.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि रामेश्वर यादव, प्र.आर. शिवनंदन जलतारे एवम शिवरीनारायण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।