रेल्वे सुरक्षा बल को मानव तस्करी के रोकथाम हेतु कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फ़ाउंडेशन के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया
October 20, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा मानव तस्करी (विशेषकर बच्चो एवं महिलाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई) के खिलाफ कड़ी एवं कठोर कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आहट‘ शुरू किया है । दिनांक 20अक्टूबर, 2022 को उल्लास रेलवे क्लब, डब्लुआरएस कॉलोनी रायपुर मे रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के अधिकारीयों एवं बल सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानिरीक्षक-सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर एवं लगभग 80 अधिकारीयों एवं जवानों ने भाग लिया। एकदिवसीय प्रशिक्षण हेतु कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, नई दिल्ली को विशेष तौर पर आंमत्रित किया गया था ।
उल्लास रेलवे क्लब, डब्लुआरएस कॉलोनी रायपुर मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला को अधीक प्रभावी बनाने के लिए यु-टयुब के माध्यम से प्रसारित किया गया । जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल के साथ, बच्चपन बचाओं, एन.जी.ओं. के द्वारा सूचनाओं को साझा करना, पिडितो की पहचान करना एवं तस्करी के खिलाफ जानकारी साझा करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मानव तस्करी के रोकथाम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ।