जशपुर जिले में एकल शिक्षकीय शालाओं में अध्यापन कार्य हेतु की गई वैकल्पिक व्यवस्था

जशपुर जिले में एकल शिक्षकीय शालाओं में अध्यापन कार्य हेतु की गई वैकल्पिक व्यवस्था

September 26, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षकों के जिला स्तरीय स्थानांतरण होने पर शिक्षक पोर्टल में डाटा प्रविष्टि अपडेट नहीं होने के कारण विकासखंड बगीचा के 17, विकासखण्ड मनोरा के 07 एवं विकासखंड फरसाबहार के 07, सहित कुल 31 प्राथमिक शालाएं एकल शिक्षकीय हो गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक शालाओं में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर जहां दो से अधिक शिक्षक कार्यरत थे। उसी विकासखण्ड के अन्य प्राथमिक शालाओं से सहायक शिक्षक लेकर सभी 31 एकल शिक्षकीय शालाओं में सहायक शिक्षक भर्ती होने तक तथा शिक्षा सत्रांत 2022-23 तक के लिए अध्यापन कार्य हेतु आदेश जारी किया गया है। साथ ही व्यापम के माध्यम से चयनित 02 सहायक शिक्षकों को शासकीय प्राथमिक शाला अमटपानी विकासखण्ड बगीचा एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेड़ई विकासखण्ड मनोरा में पदस्थ किया गया है। इस प्रकार इन शालाओं में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।