स्वच्छता-पखवाडा : अपर महाप्रबंधक की उपस्थिति में बुधवारी बाजार में चलाया गया स्वच्छता अभियान, स्वच्छ जागरूकता थीम पर वेबीनार का आयोजन
September 26, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 26 सितम्बर 2022 को प्रातः अपर महाप्रबंधक श्री विजय प्रताप सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर की उपस्थिति में बुधवारी बाजार में श्रमदान तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया | इस अवसर पर मुख्यालय के अधिकारीगण, मंडल के सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे | अपर महाप्रबंधक द्वारा बुधवारी बाजार के मेन रोड़ से लेकर पूरे बाजार परिसर का स्वच्छता निरीक्षण किया गया | साथ ही अपर महाप्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, शाखाधिकारियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा टीम बनाकर बुधवारी बाजार के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई |
इस दौरान अपर महाप्रबंधक द्वारा बुधवारी बाजार के व्यापारी संघ तथा व्यापारियों को प्रति सप्ताह कम से कम 02 घंटे श्रमदान कर बाजार क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया गया | सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, दुकान के सामने डस्टबिन रखने, दुकान के आसपास कचरे नहीं फैलाने और कचरे का सही स्थान पर नियमित रूप से डिस्पोज़ करने के प्रति जागरूक किया गया | बाजार के अंदर ज्यादा गंदा रहने वाले स्थानों को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश भी उन्होने दिया |
इसके अलावा स्वच्छ जागरूकता थीम पर सेनिटेशन तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया | इस अवसर पर स्वच्छता, प्लास्टिक व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की गई | सभी ने प्रभावी ढंग से अपने-अपने विचार रखे | इसके साथ ही साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास एवं सफाई गतिविधियों को बनाए रखने हेतु नियमित रूप से सफाई युक्त इकाईयों को चिन्हांकित कर सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।