चाईल्ड पोर्नग्राफी वीडियों अपलोड करने वाला 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को तिरुपुर तामिलनाडू से किया गया गिरफ्तार
September 26, 2022आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 201/22 धारा 67 बी आई टी पंजीबद्ध
चाईल्ड पोर्नग्राफी अपलोड करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर आरोपी अरविंद करकेल निवासी अमोरा द्वारा अपने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया।
तत्संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 201/22 धारा 67 बी आई टी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी अरविंद करकेल उम्र 28 वर्ष निवासी अमोरा डोडिहापारा जो वर्तमान में तिरूपुर तामिलनाडू में कपड़ा दुकान में काम कर रहा था जिसे मुलमुला से टीम भेजकर आरोपी को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 25.09.22 न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी कृष्णचंद मोहले, उनि संतोष शर्मा, आर. राजा रात्रे एवं दिलदार निराला का सराहनीय योगदान रहा।