धान खरीदी केन्द्र तुलसी के प्रभारी अजय नागेश को दिनांक 23 से 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया था, आरोपी के कब्जे से खरीदी केन्द्र के दस्तावेजो, आरोपी एवं उसके साथी के बैक संबधी दस्तावेज, चल/अचल सम्पत्ति के दस्तावेज किये गये जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपियो के विरुद्ध थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक  45/ 22 धारा 420,  34, 467, 468, 471, 408, 409,120 बी भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नवागढ मे प्रार्थी अश्वनी पिता रामनारायण पाण्डेय नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैक नोडल कार्यालय जाजगीर ने दिनांक 8/2/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि धान खरीदी केन्द्र तुलसी के प्रभारी अजय प्रकाश नागेश एवं धान खरीदी केन्द्र किरीत के खरीदी केन्द्र प्रभारी राम नारायण कश्यप के विरूद्ध धान खरीदी बर्ष 2021-22मे सेवा सहकारी समिति तुलसी एवं किरीत मे फर्जी पंजीयन नवीनीकरण करते हुए 1294.71क्विटल धान की खरीदी किया गया है जिसका सर्मथन मूल्य राशि2.51 करोड़ रू का गबन किया गया है

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ मे अप क्र 45/22धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण मे विवेचन के दौरान प्रकरण के आरोपियो के विरूद्ध धारा 467,468,471,120बी,408,409 भादवि जोडी गई है, प्रकरण के आरोपी रामनारायण कश्यप को दिनांक 26/2/2021 को गिरफतार कर विवेचना उपरांत अभियोग माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था, प्रकरण के अन्य फरार आरोपी के विरूद्ध धारा 173/8 जाफौ के तहत विवेचना जारी रखी गयी थी

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अजय प्रकाष नागेश उम्र 32 वर्ष तुलसी थाना नवागढ को टीम द्वारा दबिस देकर कोरबा से पकडा गया था आरोपी को दिनांक 23/9/2022 को विधिवत रूप से गिरफतार कर 25/9/2022 तक का पुलिस रिमांड लिया गया था पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अजय नागेश से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो अपने कथन मे बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घान खरीदी प्रकिया के दौरान अपना  निजी लाभ प्राप्त करने की योजना बनाई, जिसमे किसानो की कुल रकबा मे अतिरिक्त रकबा शामिल कर उस अतिरिक्त रकबा मे धान सर्मथन मूल्य मे खरीदी कर लाभ प्राप्त करना एवं उक्त लाभ को आपस मे बटवारा करने की योजना बनाए, जिसमे  ,लोक सेवा केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर  के साथ मिलकर  कुछ किसानो के भूमि रकबा मे अतिरिक्त भूमी रकबा जोड़कर ,तुलसी एवं किरीत के धान खरीदी केन्द्र मे अधिक रकबा के धान की खरीदी सर्मथन मुल्य मे किये है, कुछ किसानो के धान बिक्री की राशि जिस खाता नंबर मे आने वाली होती है उन किसानो के बैकखाता के स्थान पर  अपने लोगो का खाता क्रमांक एवं नाम डाला है  ग्राम खैरताल के बैक खाता मे अपने साथी का नाम को इन्द्राज किये थे, किसानो की खसरा भूमि मे अतिरिक्त रकबा जोडकर पात्रता से अधिक घान सर्मथन मूल्य मे खरीदी कर अवैध लाभ प्राप्त किया गया है,किसानो के बैक खाता होल्ड होने से पूरी राशि प्राप्त नही हो सकी है ,अवैध रूप किसानो के रकबा को बढाकर धान खरीदी  मिलकर किये जिससे किसानो को सर्मथन मूल्य का पैसा जारी होने पर हम लोगो को भी नगदी रकम अवैध लाभ प्राप्त हुआ जिसे आपस मे बटवारा किये थे मुझे करीबन 5 लाख रूपए बटवारा मे प्राप्त होना, जिसमे से करीबन 1 लाख रूपए बैक एकाउन्ट होना,एवं 3-4 लाख रूपए फरारी के दौरान खाने पीने रूकने मे खर्च होना बताया , किसानो का बोनश का पैसा जारी होने पर अधिक अवैध रकम मिलना,किन्तू संबधितबैक खातो की बोनश की राषि होल्ड होने के कारण वह रकम नही मिल पाना बताया, आरोपी अजय नागेश के घर से उसका एवं 01 अन्य साथी का पास बुक जप्त किया गया है,आरोपी के द्वारा सहकारी समिती तुलसी के कार्यालय से निकालकर पेश करने पर धान खरीदी केन्द्र तुलसी का तौल पत्रक,एवं धान खरीदी रजिस्टर जप्त किया गया है,आरोपी अजय नागेश की चल /अचल सम्पत्ति के सबंध मे दस्तावेज प्राप्त किये गये है,पूछताछ मे आरोपी द्वारा बताने कि घान खरीदी मे फर्जीवाडा कर उसके साथियो,प्रकरण के सह आरोपियो द्वारा,अवैध लाभ से प्राप्त रकम से सपत्ति खरीदी गयी है जिसके संबध मे पृथक से विवेचना कर रिकवरी की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!