डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल

डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल

September 26, 2022 Off By Samdarshi News

महिला ने ईआरवी वाहन में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दिनाकं 25 सितंबर 2022 के 03:56 बजे रात्रि डायल 112 में सूचना मिला कि जिला कोरबा थाना पसान चौकी कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगबुडा से मेडिकल इमरजेंसी महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर बांगो कोबरा 1 में तैनात आरक्षक 641 सरजीत सिंह, चालक मुकेश सिंह की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते ग्राम-बगबुडी पहुंचे, जहां देखा कि एक महिला जिसका नाम सोनकुंवर पति श्रीराम पावले उम्र 23 वर्ष जाति गोंड को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी। मौके पर मितानिन शांति पावले ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है, टीम ने देखा कि उक्त महिला का घर रोड से लगभग 300 मीटर खेत के रास्ते अंदर में था, जहां वाहन जाना संभव नहीं था।

तत्पश्चात परिजनों एवं टीम की मदद से उक्त महिला को खाट सहित उठाकर ईआरव्ही वाहन तक लाया गया, ईआरव्ही टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त महिला को आनन-फानन में उचित उपचार हेतु डायल-112 में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोटिया के लिए रवाना हुए; रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से मितानिन शांति पावले के कहने पर उचित स्थान देखकर मितानिन व महिला परिजन की मदद से ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। बाद जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोटिया में लाकर भर्ती कराया गया।