1 अक्टूबर से बदलेंगे , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी, देखें  परिवर्तित नई रेलवे समय-सारणी

Advertisements
Advertisements

1 अक्टूबर से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2022 से अंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं । गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत होती है ।

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2022 से बदलाव किये जा रहे है । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-

क्रं.गाड़ी संख्या एवं नामस्टेशन का नामवर्तमान समय सारणीनयी समय सारणी  
0118518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस रायपुर08.0007.20
0218518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर10.2009.20
0318518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस कोरबा12.1511.15
0418478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेसचांपा10.2110.11
0518478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेसरायगढ़11.3911.29
0620813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रायगढ़01.3101.36
0712860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रायगढ़23.0022.55
0813287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्स       बिलासपुर09.5009.55
0913287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्स चांपा10.4310.52
1013287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्स रायगढ़12.0612.10
1122845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस चांपा09.2809.32
1218110 इतवारी –टाटानगर  एक्सप्रेसचांपा09.2809.36
1318114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस  चांपा19.4519.50
1418114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस  रायगढ़21.1021.15
1515232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पेंड्रा रोड03.4203.41
1615232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अननुपूर04.2404.23
1715232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस शहडोल05.1905.18
1822910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेसपेंड्रा रोड13.0813.10
1922910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेसअननुपूर14.0314.01
2022910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेसशहडोल14.4814.46
2118241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अननुपूर02.4002.30
2218257 बिलासपुर चिरिमिरी एक्सप्रेसअननुपूर03.1503.05
2320808 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंडशहडोल00.3100.36
2412854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अननुपूर02.3502.31
2512854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस पेंड्रा रोड03.1703.24
2612535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस शहडोल02.0201.56
2712535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अननुपूर02.4702.42
2812535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस पेंड्रा रोड03.2903.24
2918756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अम्बिकापुर08.4009.00
3018756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अननुपूर12.1612.30
3118756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस शहडोल13.1513.30
3220856 साइनागर शिरडी-पूरी एक्सप्रेसरायपुर07.0007.10
3318109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस इतवारी04.4504.15
3412810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस तुमसर रोड12.2112.18
3512810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस भंडारा रोड12.3712.33
3612808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस गोंदिया02.5002.46
3720821पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस गोंदिया03.1303.11
3822511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेसगोंदिया03.1303.11
3920917 इंदोर-पूरी एक्सप्रेसगोंदिया03.2803.26
4012869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस गोंदिया03.2803.26
4112767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेसगोंदिया03.2803.26
4222893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेसगोंदिया03.2803.26
4313426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस गोंदिया04.1004.06
4420858 साइनागर शिरडी-पूरी एक्सप्रेसगोंदिया04.1004.06
4512850 पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेसगोंदिया11.2511.21
4612850 पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेसराजनन्दगाँव12.4412.42
4722905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस गोंदिया11.3311.29
4812905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस गोंदिया11.3311.29
4912101कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस गोंदिया11.3311.29
5012129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस भंडारा रोड10.5310.49
5112129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस तुमसर रोड11.1011.06
5212145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस गोंदिया12.1512.06
5312151कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस गोंदिया12.1512.06
5412949 पोरबंदर- सांतरागाछी एक्सप्रेस गोंदिया12.1512.06
5512844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस भंडारा रोड11.5511.50
5612844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस गोंदिया12.5812.50
5712844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस डोंगरगढ़13.5813.50
5822973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेसगोंदिया12.5812.50
5920862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस भंडारा रोड11.5511.50
6020862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस गोंदिया12.5512.50
6120862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेडोंगरगढ़13.5813.50
6212811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस गोंदिया15.3015.26
6322848 कुर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस गोंदिया15.3015.26
6412879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस गोंदिया15.3015.26
6522173 चंदा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेसनैनपुर19.5520.20
6611753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस नैनपुर23.4523.30
6708263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशलरायगढ़18.4518.10
6808263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशलचांपा20.3219.57
6908263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशलबिलासपुर21.5021.15
7008733 कोरबा-बिलासपुर स्पेशल चांपा14.3414.31
7108734 बिलासपुर-कोरबा स्पेशल बिलासपुर09.1509.35
7208734 बिलासपुर-कोरबा स्पेशल चांपा10.3210.37
7308728 रायपुर-बिलासपुर स्पेशल बिलासपुर09.1509.25
7408527 रायपुर- विशाखापटनम स्पेशलरायपुर05.3005.20
7520917 इंदोर-पूरी एक्सप्रेसडोंगरगढ़04.4904.40

दो एक्सप्रेस गाड़ियो का स्टेशन से रवाना होने की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है ।

क्रं.गाड़ी संख्या एवं नामस्टेशन का नामवर्तमान रवाना होने का समयनयी रवाना होने का समय   
0118109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस झारसुगुढ़ा 14.5514.55 
इतवारी04.5504.55
0218518 विशाखापटनम-कोरबा एक्स लाखोली06.5006.20 
कोरबा12.1511.15
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!