महिला संबंधी अपराधों में की जा रही है त्वरित कार्यवाही : दुष्कर्म करने एवं विडियो फोटो वायरल करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में
September 27, 2022थाना बम्हनीडीह पुलिस की कार्यवाही में आरोपी को कोरबा से किया गया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 376, 509ख भादवि, 67 आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 26 सितंबर 22 को पीड़िता ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि और आरोपी जय कुमार बंछोर एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, बाद में पता चला कि जय कुमार बंछोर का स्वभाव ठीक नही है तो प्रार्थिया ने शादी से इंकार कर दिया. उसी बीच आरोपी ने प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं शादी से मना करने पर ब्लेक मेल कर विडियो फोटो वायरल कर दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 376, 509ख भादवि, 67 आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी जय कुमार बंछोर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 मोतीसागार पारा कोरबा थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
आरोपी जय कुमार बंछोर को गिरफ्तार कर दिनांक 27 सितंबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आरक्षक पवन भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह कंवर, अमीर सिंह पैकरा, महिला आरक्षक ममता पटेल का विशेष योगदान रहा।