सूने मकान के अंदर प्रवेश कर रूपये एवं सोना-चांदी के ज्वैलरी कुल कीमती रू. 6300 की चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली जशपुर में आरोपी मंजीत बघेल के विरूद्ध अप.क्र. 323/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नवासाय राम भगत उम्र 52 साल निवासी कदमटोली जशपुर ने दिनांक 26.09.2022 को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः लगभग 10 बजे यह घर का दरवाजा में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने के लिये जशपुर बाजार की ओर गया था, सब्जी बेचकर रात्रि 09 बजे वापस अपने घर में आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था एवं घर में रखा गुल्लक टूटा हुआ है और उसमें डाला हुआ 5-10-20 रूपये का सिक्का कुल करीबन 1300 रूपये, एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती 2000 /- रू., एक नग सोने का कान का बाली रिंग कीमती 3000 /- को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर संदेही मंजीत बघेल हॉल निवासी तहसील के पीछे जशपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त दिनांक के शाम लगभग 07 बजे प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी के घर का दरवाजा का ताला तोड़कर गुल्लक से 1200 रू, 01 जोड़ी चांदी का पायल व 01 नग सोने का बाली को चोरी करना बताया, आरोपी के पेश करने पर 5-10-20 का सिक्का कुल रू. 1100 /- एवं 01 जोड़ी चांदी का पायल व 01 नग सोने का बाली को जप्त किया गया है। आरोपी मंजीत बघेल उम्र 22 साल निवासी भींजपुर थाना दुलदुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 28.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी. के.पी. सिंह, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 217 बसंत खुटिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!