जशपुर कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर संचालित योजनाओं की ली जानकारी

जशपुर कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर संचालित योजनाओं की ली जानकारी

September 28, 2022 Off By Samdarshi News

विभागीय योजनाओं से आम जनों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभाग में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री जी.एस.तंवर, सहित विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले में मवेशियों को जानलेवा लम्पी स्किन रोग सहित अन्य बीमारियों से बचाने हेतु किए जा रहे टीका कार्याे को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी देने एवं प्राथमिकता से लाभांवित करने की हिदायत दी। इस हेतु सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के लिए कहा। कलेक्टर ने गौठानो से जुड़ी सभी समूह की महिलाओं को मल्टी एक्टिविटी से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की मंशा है। इस हेतु सभी गौठान में मुर्गी बकरी यूनिट प्राथमिकता से प्रदान करने एवं महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान करने  के लिए निर्देशित किया।