पुलिस ने “हमर बेटी-हमर मान” कार्यक्रम का किया आयोजन, अभिव्यक्ति एप, डायल 112 और पास्को तथा अन्य कानूनी प्रावधानों की दी जानकारी

Advertisements
Advertisements

“हमर बेटी-हमर मान” कार्यक्रम का दर्री कोरबा पुलिस ने किया आयोजन

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दर्री सीएसईबी के विद्युत गृह स्कूल में आज हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थिति रहे। इसमें छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में प्रावधानों, अभिव्यक्ति, डायल 112 और पास्को तथा अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बेटियों के सम्मान और मान को प्राथमिकता देने की शपथ बालकों को दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर के जरिए सीधे संवाद करके उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

हायक निरीक्षक – अनिता खेस, ललित जयसवाल, आरक्षक – रामेश्वरी, ओमप्रकाश, गजेंद्र रजवाड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम बेहद सार्थक एवं सफल रहा। सभी बालिकाओं ने राज्य शासन और पुलिस अधीक्षक कोरबा की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती गीता शर्मा ने आभार प्रदर्शन में पुलिस की इस पहल को बेहद सार्थक बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!