दो मोटर सायकिल चोर सहित एक खरीददार हुआ गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा रात्रि में छत के ऊपर से घर के अंदर घुसकर अलग-अलग स्थान से दो मोटर सायकिल चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
September 29, 2022शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकिल कीमत 50,000/- हजार रुपया किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी भुलेश्वर पटेल एवं कृष्ण कुमार कश्यप दोनों लोहर्सि ने थाना शिवरीनारायण में क्रमशः दिनाँक 16 अक्टूबर 21 एवं 02 नवंबर 21 को अपने-अपने घर से मोटर सायकिल चोरी होने सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 446/21 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 399/457 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। मोटर सायकिल चेकिंग के दौरान ओम शंकर कश्यप निवासी ग्राम लोहर्सि से पूछताछ करने पर मोटर सायकिल सीजी 11 एयू 5228 पेशन प्रो को ग्राम लोहर्सि से चोरी किया जाना स्वीकार किया और 01 मोटर सायकिल क्रमांक सीजी एजे 2420 पेशन प्रो जिसे लोहर्सि निवासी दीपक कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लोहर्सि के सहयोग से ग्राम लोहर्सि से चोरी किया जाना बताया।
आरोपी दीपक कश्यप के बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी किये मोटर सायकिल को रामचंद्र निर्मलकर उम्र 35 वर्ष निवासी पीसीद थाना कसडोल जिला बलोदाबाजार के पास बेचना बताने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मोटर सायकिल को बरामद किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 34 और 411 भादवि जोड़ी गयी है।
चोरी के आरोपी (1) ओम शंकर कश्यप उम्र 22 वर्ष (2) दीपक कश्यप उम्र 26 वर्ष दोंनो निवासी ग्राम लोहर्सि (3) रामचंद्र निर्मलकर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पीसीद थाना कसडोल जिला बलोदाबाजार को गिरफ्तार कर दिनांक 29 सितंबर 22 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए मोटर सायकिल को बरामद करने में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक – रुद्र कश्यप, किशोर दीवान, आरक्षक – कृष्णा पटेल, मनोज रत्नेश, सैनिक अशोक पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।