जशपुर जिले में किए जा रहे गिरदावरी कार्य का वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया प्रस्तुत
September 29, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस आयोजित समय सीमा की बैठक में जिले में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे गिरदावरी कार्य का वीडियो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने ने प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए किए जा रहे गिरदावरी कार्य की प्रंशसा की, उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर वास्तविक रकबे की जानकारी पोर्टल में प्रविष्ट करने के कार्य को समयावधि में पूर्ण कराने की बात कही।
प्रेजेंटेशन में बताया गया कि जिले के राजस्व अधिकारियों एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा किसानों के खेतों में जाकर किस प्रकार गिरदावरी किया जाता है। साथ ही किसान द्वारा लिए फसल के वास्तविक रकबे की जानकारी की प्रविष्टि पोर्टल पर की जाती है। गिरदावरी से ही प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषको से धान खरीदी की जाती है। इससे आमजनों को सहूलियत होती है।