स्वच्छता पखवाड़ा : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों में “स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम पर विभिन्नप्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता पखवाडा में प्रत्येक दिवस, थीम के अनुसार साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबन्धित विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है ।

दिनांक 29 सितंबर 2022 को स्वच्छता पखवाड़ा के पंद्रहवें दिवस “स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम परदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डल मेंसाफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विषय आधारित चर्चा,परिचर्चा, व्याख्यान आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन के मार्गदर्शन में स्वच्छताकेप्रतिरेलकर्मियोंमेंजागरूकतालानेकीदृष्टिसे वाद-विवादप्रतियोगिताकाआयोजनकिया गया जिसका विषय “स्वच्छभारतअभियान-भारतीयरेलमेंस्वच्छताकेप्रयासोंकोबढ़ावादेनेकी पहल” “SWACH BHARAT ABHIYAN–AT ATTEMPT TO BOOST THE CLEANLINESS EFFORTS ON IR”रखा गया था, जिसमें कुल 10 रेल कर्मियों  नेस्वच्छभारतअभियान-भारतीयरेलमेंस्वच्छताकेप्रयासोंकोबढ़ावादेनेकी पहलविषय पर अपनी-अपनी बातें कही ।

इसके साथ ही कोचिंग डिपो, बिलासपुर में ‘स्वच्छताहीदेशकेविकासकाआधारहै”विषय पर व्‍याख्‍यान तथा “रेलयात्राकेदौरानअस्वच्छताकेलिएजनताजिम्मेदारहै’विषयपरवाकप्रतियोगिताका आयोजन किया गया,जिसमेंलगभग 40 लोगोंनेभागलिया ।बिलासपुर रेल मण्डल द्वारा सेनिटेशन तथा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन पर आधारित ऑनलाइन संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्वच्छता, प्लास्टिक व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की गई सभी ने प्रभावी ढंग से अपने-अपने विचार रखे । इसके साथ ही साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास एवं सफाई गतिविधियों को बनाए रखने हेतु नियमित रूप से सफाई युक्त इकाईयों को चिन्हांकित कर सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पखवाड़ा की समाप्ति पर पुरस्कृत किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!