पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने किया “हमर बेटी, हमर मान” कार्यक्रम का आयोजन, गुड टच बेड टच, साइबर क्राइम, डायल-112, अभिव्यक्ति ऐप, बालिकाओं से संबंधित अपराध एवम् बचाव की दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा के सैकड़ों छात्राएं भी शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

छत्तीसगढ़ सरकार का क्रांतिकारी अभियान “हमर बेटी हमर मान” का व्यापक प्रचार प्रसार कर बालिकाओं एवम् छात्राओं निर्भय एवम् शसक्त बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30-09-2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पुराना बस स्टैंड कोरबा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को बेटियों के कानूनी अधिकार, गुड टच बैड टच,छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, डायल -112, महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं अन्य कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्राएं सहित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधान पाठक ओमकार शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकगण ने छत्तीसगढ़ सरकार और  पुलिस अधीक्षक कोरबा के इस अभिनव पहल की सराहना किए। स्कूल के प्रधान पाठक ने आभार प्रदर्शन में पुलिस की इस पहल को बेहद सार्थक बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया है।

उपरोक्त कार्यक्रम में थाना कोतवाली कोरबा से सहायक उपनिरीक्षक टनकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, प्रधान आरक्षक सुनीता डहरिया, प्रधान आरक्षक उषा कंवर, महिला आरक्षक संध्या राज एवं आरक्षक दीपक तिवारी शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!