जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे : दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम, भेजा गया न्यायिक रिमांड में
September 30, 2022प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में किया जाएगा पेश
आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 294, 506,323, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी राजेश प्रजापति निवासी भैसो ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह भैंसों बस स्टैंड में किराना दुकान चलाता है, दिनांक 29 सितंबर 22 को रात्रि 8:30 बजे के आसपास मोनू साहू अपना हाईवा वाहन खड़ी किया था। जिसे प्रार्थी द्वारा हटाने को कहने पर मोनू साहू, फिरत साहू एवं सोनू साहू सभी निवासी भैंसों एवं विधि से संघर्षरत बालक ने एक राय होकर प्रार्थी की हत्या करने की नियत से डंडा, राड, व्हील-पाना एवं पेचकस तथा ईंट से मारकर प्राणघातक हमला किए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 294, 506,323, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपी मोनू साहू, फिरत साहू एवं सोनू साहू सभी निवासी भैंसों को दिनांक 30 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक – शिव चन्द्रा, अरुण सिंह प्रधान, आरक्षक – अजय कुमार, विजय निराला, आरक्षक – श्रीकांत सिंगर, शिव सागर, भुनेश्वर साहू एवं रज्जू रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।