सीएचसी कांसाबेल में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं विद्यालय स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम विषय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन
September 30, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मार्गदर्शन में विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं विद्यालय स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम विषय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कांसाबेल विकासखण्ड के चयनित 13 विद्यालयो के प्राचार्य व नोडल शिक्षकों ने हिसा लिया।
जिला चिकित्सालय जशपुर के डॉ. खान अबरार उज्जमां खां मनोवैज्ञानिक के द्वारा तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न दिशा-निर्देशों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु मापदण्ड निर्धारित किया गया। जिसमें शिक्षण संस्थान के प्रमुख स्थान पर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र साइनेज प्रदर्शित करना, संस्था के नोडल का नाम व पदनाम, संपर्क नंबर का उल्लेख किया जाना आवश्यक है साथ ही शिक्षण संस्थान के प्रवेश द्वारा पर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान क्षेत्र साइनेज प्रदर्शित करने, परिसर क्षेत्र में तम्बाकू उत्पादों के उपयोग नहीं करने, परिसर में तम्बाकू के नुकसान पर आधरित पोस्टर अन्य जागरुकता कार्यक्रम सामग्री का प्रदर्शन किया जाना, तथा पिछले 6 महीनों के दौरान कम से कम एक बार तम्बाकू नियंत्रण गतिविध आयोजित किया जाना जरूरी होगा।
कार्यशाला में तम्बाकू मॉनिटर्स का चयन और उनका नाम, पदनाम और संपर्क नम्बर नोटिस बोर्ड मे चस्पा करने, शिक्षण संस्थान की आचार संहिता में तम्बाकू निषेध के मापदंड का समावेश किया करने, शिक्षण संस्थान की सीमांकन दिवाल, बाहरी दिवाल से 100 गज क्षेत्र का अंकन सहित शिक्षण संस्थान के 100 गज के अंदर तम्गबाकू उत्पाद बेचने वाली की दुकान न हो इसका भी उल्लेख करने के लिए कहा गया है।
विद्यालय के प्राचार्य, नोडल शिक्षकों को 30 नवम्बर तक तम्बाकू नियंत्रण हेतु विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करते तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु मापदण्ड की पूर्ति करते हुए स्वमूल्यांकन प्रपत्र विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल एवं स्वास्थ्य विभाग के एन.सी.डी. सेल के मेल आईडी. दबकरंेीचनतदंहंत/हउंपसण्बवउ मे भेजने हेतु निर्देशित किया गया। 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य जिला स्तरीय पुनः मूल्यांकन टीम के द्वारा निरीक्षण के पश्चात् उक्त विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त शैक्षाणिक संस्थान घोषित किया जा सकेगा।