पुलिस ने किया “हमर बेटी, हमर मान” कार्यक्रम का आयोजन : गुड टच-बेड टच, साइबर क्राइम, डायल-112, अभिव्यक्ति ऐप, बालिकाओं से संबंधित अपराध एवं बचाव की दी गई जानकारी
September 30, 2022पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर आयोजित थाना कटघोरा के कार्यक्रम में कन्या स्कूल छूरी कटघोरा जिला कोरबा की सैकड़ों छात्राएं हुई सम्मिलित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
छत्तीसगढ़ सरकार का क्रांतिकारी अभियान “हमर बेटी-हमर मान” का व्यापक प्रचार प्रसार कर बालिकाओं एवम् छात्राओं को निर्भय एवम् सशक्त बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं एसडीओ कटघोरा ईश्वर सिंह त्रिवेदी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना कटघोरा प्रभारी के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस द्वारा छूरी कटघोरा स्थित कन्या स्कूल छूरी में जाकर उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को बेटियों के कानूनी अधिकार, गुड टच-बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, डायल -112, महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं अन्य कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्राएं सहित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधान पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकगण ने छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस अधीक्षक कोरबा के इस अभिनव पहल की सराहना की। स्कूल के प्रधान पाठक ने आभार प्रदर्शन में पुलिस की इस पहल को बेहद सार्थक बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया है।