अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : जिला पुलिस कार्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए त्वरित निराकरण करने एवं दिये गये सुझाव पर अमल करने हेतु दिया गया आश्वासन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : जिला पुलिस कार्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए त्वरित निराकरण करने एवं दिये गये सुझाव पर अमल करने हेतु दिया गया आश्वासन

October 1, 2022 Off By Samdarshi News

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, उनके शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘समर्पण’’ योजना राज्य में प्रारंभ की गई है।

वरिष्ठ नागरिकगण अपनी शिकायत हेल्पलाईन नंबर 94791-91536, 0771-2511253 एवं टोल फ्री नंबर 1800-180-1253 के माध्यम से कर सकते है। 

इस कार्यक्रम में लगभग 70-80 वरिष्ठ नागरिकगण हुये उपस्थित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर 22 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित हुये, जिनसे पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।

परिचय प्राप्ति के उपरांत उपस्थित वरिष्ठ नागरिकगणों से कई विषयों पर चर्चा की गई एवं उनके समस्याओं से रूबरू भी हुये तथा कुछ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यातायात से जुडी समस्या जिसमें मुख्य रूप से गाड़ियों में फलेश लाईट न लगाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देने एवं प्रेसर हार्न का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु अपनी बातें रखी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की बात को सुनकर उक्त मामलों में तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकगणों की सुरक्षा, उनके शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘समर्पण योजना’’ राज्य में प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य निराश्रित, उपेक्षित, आश्रमों में निवासरत एवं समाज में एकाकी जीवन व्यतित कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की घर वापसी, सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से जोड़ने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य के रूप में पंजीकृत किया जाता है, जिसकी पात्रता निम्नानुसार हैः-

01. ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो।

02. जो बच्चों के साथ नहीं रहते हो।

03. अकेले व पति पत्नी साथ रहते हो।

04. जिन्हें किसी बात या व्यक्ति से डर या खतरा हों।

05. जो अपेक्षित या निराश्रित हो।

वरिष्ठ नागरिकगण अपनी शिकायत पुलिस मुख्यालय में संचालित सीनियर सीटिजन सेल के हेल्पलाईन नंबर 94791-91536, 0771-2511253 एवं हेल्प लाईन नंबर 1800-180-1253 नंबर पर दर्ज करा सकते है।