36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ के हिस्से दूसरे दिन भी आया पदक

36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ के हिस्से दूसरे दिन भी आया पदक

October 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

देश में आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ के हिस्से में पदक आया। फेंसिंग के के व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एस. शरजील ने रजत पदक हासिल किया। राष्ट्रीय खेलों के दौरान फेंसिंग में फायनल तक पहुंचने और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पद हासिल करने पर शरजील को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ के अध्यक्ष श्री एस. भारतीदासन, सचिव श्री मो. बशीर खान, कोच श्री वी. जॉनसन सोलोमन, मैनेजर श्री अखिलेश दुबे सहित शेफ डी मिशन डॉ. अतुल शुक्ल, डिप्टी शेफ डी मिशन श्री रुपेंद्र सिंह चौहान ने भी बधाई दी एवं उपस्थित होकर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाया। शरजील जूनियर एवं सीनियर एशियन चैम्पियनशिप एवं फेंसिंग कॉमनवेल्थ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गौरतलब है कि सात साल बाद भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेल का मेजबानी गुजरात राज्य कर रहा है।