सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान, स्काउट गाइड क़े द्वारा मनाया गया सड़क सुरक्षा पख़वाड़ा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा निर्देशित व जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर जे.के प्रसाद के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पख़वाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गईं. जिसमें जशपुर जिले के पांच विकासखंड

जशपुर,कुनकुरी कांसाबेल पत्थलगांव एवं बगीचा में दिनांक 25 सितंबर 2022 से की गई है.

जिसकी प्रशिक्षण एक दिवस पूर्व यातायात प्रभारी फ्रांसिस जेवियर मिंज हेड कांस्टेबल व संतोष वेदी आरक्षक द्वारा स्काउट गाइड को दी गई. यातायात प्रभारी क़े द्वारा  बस स्टैंड, चौक-चौराहे तथा सड़क में आवागमन को नियंत्रण करने क़े साथ लोगों को यातायात क़े नियमों क़े पालन क़े लिए समझाईस दी गईं. साथ ही मोटरसायकिल और मोटरकार में हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने का भी समझाइस दिया गया.जशपुर विकासखंड में ट्रैफिक पुलिस से बरेट जी के द्वारा स्काउट गाइड को यातायात सुरक्षा के संकेत सुरक्षा नियम एवं सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  जे.के. प्रसाद, मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय,संचालक सहायक सरोज खलखो,जिला स्काउट संयुक्त सचिव  सरीन राज,  सचिव कल्पना टोप्पो, जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाई एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड  प्रीति सुधा किस्पोट्टा क़े मार्गदर्शन में रामकृष्ण आश्रम के प्राचार्य सुमित धर,स्काउट मास्टर मधु कुमार ध्रुव, स्काउटर अभिषेक नागिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!