बिहान समूह के महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग खुद विधायक यू.डी. मिज कर रहे

बिहान समूह के महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग खुद विधायक यू.डी. मिज कर रहे

October 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छतीसगढ़ में महिला स्व सहायता समूहों की उत्थान के लिये सरकार कई प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है जिसमें मुख्यरूप से मशरूम उत्पादन को लेकर जोर दिया जा रहा है । कुनकुरी विधानसभा में स्व सहायता समूहों को दिया जा रहा प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग खुद विधायक यूडी मिज कर रहे हैं । विधानसभा अंतर्गत कुनकुरी ब्लॉक दुलदुला ब्लॉक , फरसाबहार ब्लॉक में विधायक महिला स्व सहायता समूहों के बीच जा जा कर योजनाओं से जुड़ने महिलाओं को प्रेरित करने में लगे हैं । फरसाबहार , कुनकुरी, नारायणपुर के बाद आज दुलदुला में महिलओं को संबोधित करते विधायक यूडी मिंज ने कहा कि आप सभी के आयवृद्धि हेतु हमारी सरकार की योजनाओं से जुड़िये आपलोगों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जीविकर्जन हेतु कई योजनाएं स चलित कर रही है। मशरूम के साथ साथ मुनगा ,चेंच , सुकटी जैसे घरेलू उत्पादन सभी अपनी आय बढ़ा सकते हैं । जिले में जीविकर्जन की अनेकों संभावनाएं हैं बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है महिलाओं को लेकर राज्य सरकार सशक्त है हर समूहों को जीविकर्जन और आय वृद्धि के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।