नवरात्रि एवं दशहरा पर्व : पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, प्रत्येक वाहन के केबिन, डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई, 22 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
October 2, 2022पुलिस बल जांजगीर द्वारा रात्रि 11 बजे से 01 बजे दो घंटे तक की गई सघन वाहन चेकिंग एवं मुसाफिर चेकिंग
इस कार्यवाही में 03 उप पुलिस अधीक्षक, 08 निरीक्षक, 17 उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक, 14 प्रधान आरक्षक एवं 54 आरक्षक कुल 96 अधिकारी, कर्मचारी रहे सम्मिलित
चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही
वाहन चेकिंग के लिए जिला के सीमावर्ती प्वाइंट एवं थाना मुख्यालय को चुना गया था, बनाये गये थे कुल 14 चेकिंग प्वाइंट
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर–चांपा
नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 01 अक्टूबर 22 के रात्रि 11:00 बजे से सुबह 01:00 बजे तक जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा नाकेबंदी कर वाहन एवं मुसाफिरों की सघन चेकिंग मुस्तैदी से की गई साथ ही आने वाले ठंड के मद्देनजर बाहरी गिरोह के आने के दृष्टिगत जो त्यौहारों का फायदा उठाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है, जिस पर नियंत्रण एवं सतत निगाह रखने हेतु रखते हुए सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई साथ ही आने-जाने वाले व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई। अनावश्यक घुमने वाले लोगों को समझाईश दी गई।
रात्रि 11:00 से 01:00 बजे के मध्य श्रद्धालुओं का दर्शन करके वापस घर लौटने का समय रहता है, किसी भी प्रकार की वाहन दुर्घटना ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग की गई। विशेष चेकिंग के दौरान 22 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा प्रत्येक वाहन के केबिन, डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई। वाहन चेकिंग के लिए जिले में कुल 14 प्वाइंट लगाये गये थे।
चेकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सभी को ब्रीफ कर रहे थे तथा स्वयं चेकिंग में शामिल थे। इस चेकिंग में 03 उप पुलिस अधीक्षक, 08 निरीक्षक, 17 उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक, 14 प्रधान आरक्षक एवं 54 कुल 96 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें। यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी [भापुसे] के निर्देश में चलाया गया।