चोरी की मोटर साइकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
October 3, 2022थाना पाली में अपराध क्रमांक 130/ 2022 धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
जिला कोरबा में चलाया चलाएं जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों के संपत्ति बरामदगी निराकरण अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर पाली थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए दिए गए अपराध पर अंकुश लगाने अपराधिक गतिविधियों गुंडा, बदमाश उपद्रवियों, लूट ,डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने हेतु गस्त पेट्रोलिंग बीट सिस्टम को दुरुस्त करते हुए एवं प्रभावी बनाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 13 मई 2022 को प्रार्थी बलराम मरावी पिता स्व. रामफल मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी कुम्हार पारा मोहल्ला पाली थाना जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा लिखित आवेदन देने पर अपराध क्रमांक 130/ 2022 धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरी गए माशरुका एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 12 बी ए 5774 कीमत 30,000/- रूपए की पतासाजी हेतु काफी मशक्कत किया गया। जिस पर मुखबिर से सूचना मिलने पर आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को तस्कीदी कार्यवाही हेतु तत्काल सउनि डी. आर. ठाकुर आरक्षक शैलेंद्र कंवर को ग्राम पहाड़गांव भेजा गया।
जो मुखबीर से सूचना तस्दीकी बाद संदेही आरोपी राजपाल उइके को उसके निवास ग्राम पहाड़गांव चौकी चैतना थाना पाली से अभिरक्षा में लेकर थाना आकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया। गवाहों को तलब कर उसके समक्ष मेमोरेंडम कथन लेखकर मुताबिक मेमोरेंडम कथनानुसार चौकी चैतमा पास से उक्त मशरुका को बरामद कर जप्ती किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आरोपी बाखुबी सिद्ध पाये जाने पर आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में माल मशरूका एवं आरोपी के नाम पता अज्ञात होने से लगातार काफी मशक्कत कर पतासाजी किया गया। जिसमें पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, एवं सउनि डी.आर.ठाकुर आरक्षक – शैलेंद्र कुमार, तेज प्रकाश अजय, नरेंद्र कुमार नागेश, बृजेश कुमार का विशेष योगदान रहा।