प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
October 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर द्वारा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत जिले में चावल पर आधारित उद्योग बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकु, पोहा, मशाला, आचार, पापड़,बड़ी, बेसन, मैदा सूजी, तेल आदि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इस हेतु उद्यमी आवश्यक दस्तावेजों आधार-पेन कार्ड,बैंक पास बुक, राशन कार्ड के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही ऑनलाईन पोर्टल www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है।