बिलासपुर में 29 से 31 अक्टूबर तक होगी अण्डर 23 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता, देशभर के 1100 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकत

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बैठक, सफल आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक द्वितीय अण्डर तेईस नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बहतराई के बी.आर.यादव एथलेटिक्स स्टेडियम में यह खेल समारोह आयोजित होगा। देश के विभिन्न राज्यों, यूनियन टेरिटरी, विभिन्न खेल संघों सहित 45 संस्थानों से संबद्ध लगभक 1100 खिलाड़ी, कोच, प्रशिक्षक एवं खेल अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे। आयोजन की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर सौरभकुमार की अध्यक्षता में जिला एथलेटिक्स संघ सहित विभिन्न खेल संघों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज यहां मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर के इस खेल प्रतियोगिता की कामयाबी के लिए विभिन्न संघों एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से कलेक्टर सौरभकुमार को आयोजन समिति का अध्यक्ष एवं नवपदस्थ नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

कलेक्टर सौरभकुमार ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का बिलासपुर में आयोजित किया जाना हमारे लिए गौरवपूर्ण अवसर है। सभी के सहयोग से इसे संफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। उन्होंने 20 अक्टूबर तक तमाम तैयारियां पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ का चयन एवं इसमें भी हमारे बिलासपुर शहर का चयन हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है। प्रतियोगिता के अंतर्गत,  दौड़, लम्बी कूद, उंची कूद, गोला फेंक, हर्डल दौड़, भाला फेंक आदि ट्रेक एण्ड फील्ड खेल गतिविधियां होंगी। बैठक में खिलाड़ियों, कोच, प्रशिक्षकों के लिए रहने, खाने, ठहरने, परिवहन आदि व्यवस्था के लिए अलग अलग अधिकारियों और संघों को जिम्मेदारी दी गई। इन कामों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिए अलग-अलग समितियां जैसे -रिसेप्शन समिति, मैदान व्यवस्था समिति, स्टोर समिति, भोजन एवं स्वल्पाहार समिति, परिवहन समिति, आवास समिति, प्रचार समिति, सुरक्षा एवं अनुशासन समिति, स्वास्थ्य समिति, स्मारिका प्रकाशन समिति, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार आदि समितियों का गठन किया गया। बैठक में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री जय सिंह भाटिया, डीएफओ श्री कुमार निशांत, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, एडिशनल एसपी श्री राकेश जायसवाल, जिला खेल अधिकारी सुधा सिंह सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!