अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, विशेष टीम ने की कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल
October 9, 2022आरोपी के कब्जे से 41 पाव प्लेन शराब एवं 23 पाव गोवा अंग्रेजी शराब किया गया बरामद
आरोपी अजय पात्रे निवासी कोनारगढ़ के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
चन्द्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया विशेष टीम का गठन
आरोपी किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करता था
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 08 अक्टूबर 22 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कोनारगढ़ निवासी अजय पात्रे किराना दुकान चलाता है, जो दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है, जिस पर मूलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां दुकान की तलाशी लेने पर 41 पाव प्लेन शराब एवं 23 पाव गोवा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना मुलमुला में धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी अजय पात्रे उम्र 36 वर्ष निवासी कोनारगढ़ के कब्जे से 41 प्लेन शराब एवं 23 पाव गोवा अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी को दिनांक 08 अक्टूबर 22 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक – सुरेश ध्रुव, कामिल हक, प्रधान आरक्षक – राजकुमार चंद्रा, छगन साहू, आरक्षक – मनीष राजपूत, मुद्रिका दुबे, संतोष कंवर, महिला आरक्षक – सुमित्रा बंजारे, रूखमणी कंवर एवं सतरूपा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।