शराब के नशे में मारपीट, युवक की इलाज के दौरान मृत्यु, कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
October 9, 2022थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 207/22 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर भेजा जेल
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी
कुनकुरी नगर के बाजार क्षेत्र में मंगल भवन के सामने दो लोगो के द्वारा एक युवक से मारपीट करने से युवक की इलाज के दौरान मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया था। कुनकुरी पुलिस ने प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण के बारे में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि दिनांक 08.10.2022 को थाना कुनकुरी में मृतक के पुत्र प्रार्थी आदित्य चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता अरुण चौहान को दिनांक 07.10.2022 को राजू चौहान एवं कोबरा उर्फ राजेश राम के द्वारा बाजार डॉड शिव मंदिर के पास किसी बात को लेकर मारपीट कर जमीन में पटकने से उसके सिर मुंह नाक कान से खून निकला एवं वहां पर बेहोश हो गया जिसे होली क्रास अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया परंतु गंभीर चोट लगने के कारण अंबिकापुर उचित इलाज के लिए लेकर गए जहां पर दिनांक 8/10/ 2022 को प्रातः लगभग 6रू00 बजे अरुण चौहान की मृत्यु हो गई जिस पर पुलिस सहायता केंद्र अंबिकापुर के द्वारा मौके पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 207 /22 धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अरुण चौहान के पुत्र के द्वारा देखा गया, जिससे उसका एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपियों ने शराब के नशे में उक्त हत्या की घटना को अंजाम देना बताए। आरोपीगण 1-राजू चौहान उम्र 45 निवासी बजारडाड कुनकुरी एवं 2- कोबरा उर्फ राजेश राम उम्र 22 वर्ष तुरी बस्ती कुनकुरी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध सबूत पाए जाने पर पाए जाने पर उन्हें आज दिनांक 9/10/ 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत हत्या की घटना में अत्याधिक शराब पीने के कारण नशे में गुस्सा आने के कारण आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी,प्रधान आरक्षक अरविंद पैकरा, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, 558 तुलसी रात्रे, नगर सै. 150 अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।