अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

October 9, 2022 Off By Samdarshi News

जोहितराम के कब्जे से 37 पाव देशी प्लेन शराब एवं आरोपी संतोष खांडेकर के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मुलमुला में धारा 34(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना मूलमुला क्षेत्र के ग्राम बनाहिल निवासी जोहित राम अवैध शराब की बिक्री करता है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर मूलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी द्वारा अपने बाड़ी में छिपा कर रखे 37 पाव प्लेन देशी शराब को बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 269/22 धारा 34 (2) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार ग्राम कटरा भावर स्कूल पारा निवासी संतोष खांडेकर अवैध शराब की बिक्री करता है, जिस पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/22 धारा 34 (2) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

आरोपी जोहितराम उम्र 43 वर्ष निवासी बनाहिल एवं संतोष खांडेकर उम्र 40 वर्ष निवासी  कटरा भावर को दिनांक 09 अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद मोहले, उपनिरीक्षक संतोष शर्मा,  सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल राठौर, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह, आरक्षक – राजा रात्रे, मनोज बनर्जी एवं महिला आरक्षक बबिता निषाद का सराहनीय योगदान रहा।