जशपुर कलेक्टर ने अवैध धान की आवक पर रोक लगाने विशेष चेकिंग दल किया गठित
October 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी केद्रों में अवैध धान की आवक पर रोक के संबंध में धान उपार्जन तिथि से खरीदी पूर्ण होने तक पड़ोसी राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने की आशंका होने के कारण विशेष चेकिंग दल गठित किया है।
उड़ीसा एवं झारखण्ड राज्य की सीमा जिले से लगा हुआ है जहां से धान आवक की संभावना बनी रहत है। इस हेतु जशपुर विकासखण्ड के उपार्जन केद्र गम्हरिया, आरा, मनोरा विकाखण्ड के उपार्जन केन्द्र मनोरा, आस्ता, दुलदुला विकासखण्ड के उपार्जन केन्द्र दुलदुला एवं फरसाबहार विकासखण्ड के उपार्जन केन्द्र कोनपारा, तपकरा, गंजियाडीह में निगरानी के लिए जांच दल गठित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने विशेष चेकिंग दल को अन्तर्राज्यीय बेरियर लोदाम, लवाकेरा एवं धान आवक की संभावित मार्गो में नियमित जांच करने तथा बिना अनुमति के धान लाना पाये जाने पर नियमानुसर प्रकरण निर्मित कर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।