प्राईस सपोर्ट स्कीम के अन्तर्गत अरहर, उड़द व मूंग की खेती करने वाले किसानों का किया जा रहा पंजीयन
October 10, 2022किसान 31 अक्टूबर तक एकीकृत किसान पोर्टल में करवा सकते है पंजीयन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान पीएम आशा योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग जैसे दलहन फसलों के उपार्जन हेतु प्राईस स्पोर्ट स्कीम के हेतु सभी एसडीएम, तहसीलदार, एसएडीओ, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थान, जिला खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक, डीएमओ, सचिव कृषि उपज मंडी, प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सहित अन्य संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के योजना के एकीकृत पोर्टल में खरीफ 2022 में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि आगामी 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान योजना के तहत उड़द एवं मूंग फसल के पंजीकृत किसानों से 17 अक्टूबर से उपार्जन किया जाए। जारी दिशा-निर्देश के तहत उक्त योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में अरहर, मूंग,उड़द, फसल लगाने वाले कृषकों का निर्धारित समयावधि में पंजीयन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।