वेतन ना मिलने की वजह से एचईसी मुख्यालय के सामने मजदूरों ने किया प्रदर्शन !

वेतन ना मिलने की वजह से एचईसी मुख्यालय के सामने मजदूरों ने किया प्रदर्शन !

October 10, 2022 Off By Samdarshi News

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज-राँची

वेतन ना मिलने की वजह से सोमवार को मजदूरों ने एचईसी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रोजेक्ट भवन घेराव और दिल्ली मार्च की घोषणा भी की है. हटिया मजदूर यूनियन के बैनर तले एचईसी के मजदूरों ने मुख्यालय गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

हटिया मजदूर संघ के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि अगर अब मजदूरों को न्याय नहीं मिलता है, तो उनका यूनियन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रोजेक्ट भवन का घेराव करेंगे. अगर उसके बावजूद भी एचईसी को जमीन बेचने की अनुमति नहीं मिलती है, तो मजदूर यूनियन में सम्मिलित मजदूर दिल्ली मार्च कर संसद भवन का घेराव करने पर विचार करेंगे. हटिया मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और एचईसी के कर्मचारी हरेंद्र यादव ने बताया हैं कि पिछले 8 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से बच्चों की स्कूल फीस और घर में खाने तक के लाले पड़ गए हैं और एचईसी के पदाधिकारी कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं.