पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना व चौकी प्रभारियों की ली वर्चुअल मीटिंग, सीएम द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सख्ती से करने हेतु निर्देशित किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना व चौकी प्रभारियों की ली वर्चुअल मीटिंग, सीएम द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सख्ती से करने हेतु निर्देशित किया गया

October 10, 2022 Off By Samdarshi News

मीटिंग में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 08.10.22 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग में दिये गये निर्देशों का पालन सख्ती से करने हेतु निर्देशित किया गया।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 10.10.22 को पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 08.10.22 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक के दौरान दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-

01.   धान खरीदी की 01 नवंबर से शुरूवात होनी वाली है जिसको  ध्यान में रखते हुए खरीदी के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लगायी जावें साथ ही धान खरीदी से संबंधित गबन एवं धोखाधड़ी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें।

02.   थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए इस पर पूर्णतः अंकुश लगाई जावें।

03.   थाना में महिला एवं बच्चों संबंधी रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावें।

04.   थाना क्षेत्रों में नये सिरे से शांति समिति का गठन करते हुये शांति व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें।  

05.   लंबित अपराधों एवं फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित करें।

06.   थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग करे साथ ही इनके विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

07.   जनता के सहयोग से मुख्य मार्गो एवं चौक चौराहों पर सीसीटीव्ही लगाया जावें ताकि अपराधियों की पतासाजी में सहयोग मिल सके। 

08.   आने वाले समय में बैंको का सिक्यूरिटी आडिट किया जावें। 

09.   रात्रिगश्त को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु थाना प्रभारी रात्रि गश्त के दौरान लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को अच्छी तरीके से ब्रीफ कर ड्यूटी में तैनात करना सुनिश्चत करें।

10    चिटफंड कंपनी के फरार आरोपियों की पता साजी कर शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

11.   महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ऐसे स्थल जहॉ महिलायें रहती है उन सभी संभावित जगहों पर जाकर महिलाओं को जागरूक कर अधिक से अधिक ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ डाऊनलोड कराना सुनिश्चित करें।

12.   अजाक संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर राहत राशि समय पर प्रदान की जावें।

13.   दुर्घटना के प्रकरणों की जानकारी आवश्यक रूप से तत्काल आई राड में एंट्री करें।

14.   पेट्रोलिंग वाहन को थाना में खड़ा न रखकर चौक चौराहें में लगाई जाकर उन्हें सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु निर्देशित करें।

15.   थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आनलाईन सट्टे का कारोबार न हो यह सुनिश्चित कर लिया जावें।