चोरी के प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता, 3 आरोपियों को 6 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार

चोरी के प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता, 3 आरोपियों को 6 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार

October 10, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला नेवसा में की गई थी चोरी                    

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा में अपराध क्रमांक 501/2022 धारा:-457, 380,34 भादवि. दर्ज

नाम पता आरोपीगण:-

01. शिवकुमार रोहिदास पिता हीरासाय रोहिदास उम्र 32 वर्ष साकिन भदरापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा 02. दीपक रोहिदास पिता बजरंग रोहिदास उम्र 22 वर्ष साकिन उतरदा भदरापारा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा 03. राजेश कुमार रोहिदास पिता चन्द्रकांत सिंह रोहिदास उम्र 22 वर्ष साकिन रेलडबरी उतरदा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 10.10.2022 को प्रार्थी ज्योति प्रकाश तिवारी पिता राजाराम तिवारी,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सुपेतपारा नेवसा ने चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.10.2022 को शासकीय प्राथमिक शाला सुपेतपारा नेवसा स्कूल के बच्चों को छुट्टी करने के पश्चात स्कूल के मेन गेट में ताला बंद कर सभी स्टाफ भी चले गए थे, आज दिनांक 10.10.2022 को विद्यालय पहुंचने पर स्कूल पहुँचे तो देखे कि स्कूल के कमरे का ताला टूटा हुआ था और स्कूल के कमरों में लगे हुए 05 नग सिंलिंग फैन एवं 03 नग दिवाल घड़ी को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में  अपराध क्रमांक 501/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा को अवगत कराने पर आरोपियों की त्वरित पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। दौरान विवेचना के मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर शिवकुमार रोहिदास,दीपक रोहिदास निवासी भदरापारा उतरदा,राजेश रोहिदास रेलडबरी उतरदा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी सीलिंग फैन व दीवाल घड़ी बरामद किया गया है जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 10.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,प्रआर. ओमप्रकाश डिक्सेना,आरक्षक संजय चन्द्रा,आरक्षक प्रफुल्ल साहू,आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही