प्रदेश की बड़ी खबर : रायपुर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई स्थानों में ईडी की बड़ी छापेमारी

Advertisements
Advertisements

एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ED की दबिश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

सीएम के खास अधिकारियों के यंहा छापेमारी, रायगढ़ कलेक्टर IAS रानू साहू, माइनिंग के हेड IAS जेपी मौर्य के आवास पर छापा…सीएम के डिप्टी सेकेट्री के यंहा भी छापे की सूचना ,IAS समीर विश्नोई,रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू ..महासमुंद में कांग्रेस पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर  स्थित सूर्यकांत तिवारी..के यंहा छापेमारी की सूचना..सुबह 6 बजे से छापेमारी..

मुख्यमंत्री की ओएसडी सौम्या चौरसिया, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, रायगढ़ कलेक्टर सहित कई बड़े कारोबारियों के घर ईडी का छापा

इस बार ईडी ने छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के साथ साथ कारोबारियों के घर पर भी छापा

छत्तीसगढ़ में ईडी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा

जिसमें दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास पर छापा

महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी के घर पर छापा

माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर भी रेड

रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर भी पहुंची ED की टीम

प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की टीम

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में सुबह 5 बजे से ED का छापा दो गाड़ियों में एक दर्जन से अधिक लोगो की टीम पहुंची बंगले जांच जारी।

सूत्र- सुबह 5 बजे से इन सभी के घर ईडी दर्जनभर टीम के साथ रेड कर रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!