आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार : 12 अक्टूबर से कार्यक्रम का शुभारंभ, रांची जिला के 16 प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के 02 वार्ड में लगाया जायेगा शिविर

Advertisements
Advertisements

दो चरणों में पूरे जिला सहित पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर आयोजित होगा कार्यक्रम, पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जरुरतमंदों को किया जायेगा लाभान्वित

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज- रांची

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कल यानी 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम के शुरुआत के पहले दिन रांची जिला के 16 प्रखंडों के प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय में किया जायेगा। रांची नगर निगम क्षेत्र के दो वार्ड में भी शिविर का आयोजन किया जायेगा। राज्य भर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा। पहला चरण 12-22 अक्टूबर 2022 और दूसरा चरण 01-14 नवम्बर 2022 तक संचालित किया जायेगा।

पंचायत स्तर पर शिविर का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा, ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

निम्नांकित गतिविधियों का होगा संपादन

इस आयोजन के जरिए आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन,  किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जाँचोपरान्त दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना। 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करना। धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना। वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के अंतर्गत  राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के अंतर्गत प्रमाण-पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रथम चरण में ’’आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 12 अक्टूबर को निम्न स्थानों पर लगेगा कैंप-

1. अनगडा पंचायत भवन, अनगडा

2. करकरी पंचायत भवन, बेड़ो

3. छापर पंचायत भवन, बुढ़मू

4. बेयासी पंचायत भवन, चान्हो

5. गढ़गाव पंचायत भवन, ईटकी

6. उरगुटू पंचायत भवन, कांके

7. लपरा पंचायत भवन, खलारी

8. डाडी पंचायत भवन, लापुंग

9. चेटे पंचायत भवन, नगड़ी

10. सिलवे पंचायत भवन, नामकुम

11. गागरई पंचायत भवन, ओरमांझी

12. अंबाझरिया पंचायत भवन, राहे

13. तारूप पंचायत भवन, रातू

14. मुरी पूर्वी, पंचायत भवन, सिल्ली

15. बाराहातू पंचायत भवन, सोनाहातू

16. आमलेसा पंचायत भवन, तमाड़

रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 01 और 02 में भी ’’आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’’ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

सबको मिले अधिकार…इसलिये आपकी सरकार फिर से आ रही आपके द्वार

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

पहला चरण 12-22 अक्टूबर 2022

दूसरा चरण 01-14 नवंबर 2022

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!