जशपुर कलेक्टर डॉ मित्तल ने साप्ताहिक कार्य योजना की दिशा-निर्देश की जारी, ’कलेक्टर डॉ मित्तल सप्ताह में दो दिन दौरा कर शासकीय कार्याे का करेंगे निरीक्षण’

जशपुर कलेक्टर डॉ मित्तल ने साप्ताहिक कार्य योजना की दिशा-निर्देश की जारी, ’कलेक्टर डॉ मित्तल सप्ताह में दो दिन दौरा कर शासकीय कार्याे का करेंगे निरीक्षण’

October 11, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

मंगलवार को दोपहर में होगी साप्ताहिक टी एल बैठक, जनचौपाल अब होगें सोमवार को 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अपने साप्ताहिक कार्य योजना के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए है। जिसके अनुसार कलेक्टर डॉ मित्तल  हर हफ्ते सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक जन चौपाल में आमजनों की समस्याएं सुनेंगे और उनका यथा संभव समाधान करेंगे। जनचौपाल कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी।  इसी प्रकार हर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर श्री मित्तल सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्याे का संपादन करेंगे। डॉ मित्तल बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।