अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाले छः आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 82 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाले छः आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 82 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

October 11, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी राकेश कुमार, रूपेश कश्यप, संतोष कश्यप, अनुप कुमार, फागुराम कश्यप एवं अभय कुमार को दिनांक 11 अक्टूबर 22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मुलमुला में पृथक-पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 10 अक्टूबर 22 को थाना मुलमुला क्षेंत्र में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम जेवरा एवं सिल्ली में अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाया गया जिस पर जहॉ ग्राम जेवरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत 04 एवं ग्राम सिल्ली में 02 कुल 06 प्रकरण में कार्यवाही करते हुये आरोपियों के कब्जे से  82 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

ग्राम जेवरा निवासी आरोपी राकेश कुमार उम्र 26 वर्ष द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर कच्ची महुआ शराब बेचने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहॉ आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 271/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

गांव के ही आरोपी रूपेश कश्यप उम्र 34 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर उसके कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 272/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

आरोपी संतोष कश्यप उम्र 55 वर्ष निवासी जेवरा द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 273/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी अनूप कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी जेवरा द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार ग्राम सिल्ली निवासी फागूराम श्रीवास उम्र 42 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआा शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 275/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

ग्राम सिल्ली के ही अभय कुमार उम्र 19 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के अपराध क्रमांक 276/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी राकेश कुमार, रूपेश कश्यप, संतोष कश्यप, अनुप कुमार, फागुराम कश्यप एवं अभय कुमार को दिनांक 11 अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक केसी मोहले, उप निरीक्षक एस के र्मा, हायक उप निरीक्षक मोहनलाल राठौर, प्रधान आरक्षक – बलदेव सिंह राजपूत, रेमन सिंह राजपूत, विनोद कंवर, आरक्षक – राजा जयप्रकारात्रे, दिलदार निराला, हिला आरक्षक बबीता निषाद व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।