मंड़ल रेल प्रबंधक एवं नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों के साथ सकारात्मक बैठक सम्पन्न, नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों ने फैसला किया नहीं करेंगे रेल रोको आंदोलन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर

आज शाम नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय तथा रेलवे के अधिकारियों के मध्य आयोजित बैठक सकारात्मकता के साथ सम्पन्न हुई | सर्वप्रथम नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों द्वारा नवागत मंडल रेल प्रबंधक का अभिनंदन किया गया |  

इसके पश्चात इनकी विभिन्न मांगो पर सिलसिलेवार चर्चा की गई | ट्रेन रिस्टोर करने की उनकी मांग पर उन्हें बताया गया कि सभी गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है | वर्तमान में 89 गाड़ियों की सुविधा बिलासपुर स्टेशन से मिल रही है | गाड़ियों के विलंब से चलने की समस्या के उनकी मांग पर उन्हे  बताया गया कि विभिन्न मंडलों में चल रहे विकास कार्यों के कारण गाडियाँ देरी से चल रही है |  मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि गाड़ियों कि समयबद्धता पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं | 

बेलगहना ,करगी रोड़ जैसे स्टेशनों में गाड़ियों के ठहराव की मांग पर उन्हें बताया गया कि इस पर योजना बनाकर उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा |  बैठक में वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही तथा सुरक्षा मंच के सदस्यों द्वारा कल 12 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को वापस लेने का फैसला किया गया | इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक श्री अमित तिवारी, कांग्रेस नेता अभय नारायन राय एवं अन्य सदस्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कश्यप, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन  उपस्थित थे साथ ही मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री राकेश माखीजा ने समन्वय किया |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!