गुमला विधायक भूषण तिर्की ने उर्स लाइन कान्वेंट बालिका इंटर विद्यालय गुमला के वाणिज्य शाखा की स्थायी स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया है

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने उर्स लाइन कान्वेंट बालिका इंटर विद्यालय गुमला के वाणिज्य शाखा की स्थायी स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया है

October 11, 2022 Off By Samdarshi News

मनीष केशरी, समदर्शी न्यूज-गुमला

प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर महाविद्यालय गुमला की स्थापना 1 जुलाई 2009 में हुई है। झारखंड अधिविध परिषद रांची के पत्रांक जैक कॉलेज एग्जाम 1-06- 2009 को महाविद्यालय के तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य को स्थापना अनुज्ञा प्राप्त हुआ। कुछ अपरिहार्य कारणों से अस्थाई स्वीकृति हेतु कला एवं विज्ञान संकाय के लिए प्रपत्र भेजा गया एवं निर्देशक माध्यमिक शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार रांची को पत्रांक 1434 दिनांक 4-06-2012 द्वारा अस्थाई स्वीकृति प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के आवेदन सचिव को समर्पित किया गया। जिसके बाद दिनांक 1-8 -2015 को वाणिज्य संकाय हेतु स्थलीय निरीक्षण जैक रांची द्वारा तीन सदस्य समिति गठन कर स्थल निरीक्षण किया गया।

पुनः विभाग अधिसूचना संख्या 3267 दिनांक 3-12-2015 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला द्वारा महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के स्थाई प्रकृति हेतु स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर दिनांक 11-01- 2018 को निरीक्षण प्रतिवेदन सचिव झारखंड अवधि परिषद रांची को समर्पित किया गया, परंतु अभी मान्यताएं के अस्थाई स्वीकृति के संबंध में विभाग द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर महाविद्यालय गुमला के वाणिज्य संकाय की स्थाई प्रकृति दिलाने के लिए अपने स्तर से आदेश दें।