कलेक्टर ने अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की !

Advertisements
Advertisements

क्वांटिफिएबल डाटा आयोग के पोर्टल में पंजीयन जारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कलेक्टर संजीव झा ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग के सभी लोगों से अपील की है कि वे इन वर्गों की गणना के लिए प्रदेश में क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण में अवश्य भाग लें। आयोग द्वारा वेब पोर्टल सीजीक्यूडीसी डॉट इन (cgqdc.in) के माध्यम से यह सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिए पंजीयन जारी है। ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम के जोन कार्यालय में जाकर इसके लिए पंजीयन किया जा सकता है। कलेक्टर श्री झा ने ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे अपने और अपने परिवार की आवश्यक जानकारी क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के पोर्टल पर जरूर दर्ज करवाएं। अब तक प्राप्त डॉटा की समीक्षा से पता चला है कि दोनों वर्गों के बहुत से लोगों ने सर्वेक्षण में भाग नहीं लिया है। ऐसे लोगों को सर्वेक्षण में भाग लेने का मौका देने के लिए पोर्टल को खोला गया है।

कलेक्टर श्री झा ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सर्वे में पंजीयन किए जाने हेतु ओबीसी समाज प्रमुखों की बैठक लेकर नागरिकों से पंजीयन कराने अपील करवाने के निर्देश सभी नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के अधिकारियों को दिए है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों से मुनादी कराने, समस्त ग्राम पंचायतों और उनके आश्रित ग्रामों में लोगों को पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री झा ने सभी ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो से पंजीयन कराने व्यापारिक संगठनों की भी बैठक लेकर अपील करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!