विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
October 12, 2022चित्रकला, नुक्कड़ नाटक एवं संगोष्ठी के माध्यम से मानसिक रोग से बचाव एवं इलाज के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोरबा जिले की जनता को जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्ग निर्देशन में जिला पंचायत कोरबा एवं स्व.बिसाहू दास स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में विभिन्न गतिविधि चित्रकला, नाटक नुक्कड़, संगोष्ठी आदि के माध्यम से जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ.अशोक शाक्य जिला नोडल अधिकारी (एनएमएचपी), डॉ. कुमार पुष्पेष (जिला नोडल अधिकारी-एनसीडी) एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी द्वारा महती भूमिका का निर्वहन किया गया। सीएमएचओ डॉ. केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, चिंता, बैचैनी, घबराहट, भय, अनिद्रा, अत्यधिक तनाव, डिप्रेशन, कार्य में मन न लगना, ध्यान में कमी, नकारात्मक विचार आदि लक्षणों से जनसामान्य को मुक्ति हेतु प्रेरित करने के साथ ही मानसिक रोगियों की पहचान एवं त्वरित ईलाज की सुविधा मुहैया कराना है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जागरूकता रथ को विभाग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें माइकिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखण्डों में जाकर जागरूकता एवं मानसिक स्वास्थ्य का पाम्पलेट के वितरण के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें ओरिंयटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों द्वारा चित्रकारी किया गया, जिन्हे पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ.(श्रीमती) सी. के. सिंह (डीएचओ), डॉ.अशोक शाक्य (जिला नोडल अधिकारी), डॉ. कुमार पुष्पेष (जिला नोडल अधिकारी-एनसीडी), डॉ. असरफ अंसारी (डी.पी.एम.),डॉ. अनमोल मिंज (सहायक प्राध्यापक), श्री संजय तिवारी (चिकित्सा मनोवैज्ञानिक),श्री ताराचंद श्रीवास (सायकेट्रीक सोशल वर्कर), श्री दुष्यंत कोंटागले (एफ.एल.ओ.) एवं शत्रुहन दास मानिकपुरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के गतिविधि अंतर्गत नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें ओरियेंटल कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा तनाव के कारण, दुष्परिणाम एवं इससे बचने के उपायों को बताया गया। जिला पंचायत कार्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी – कर्मचारियों के बीच कार्यस्थल तनाव प्रबंधन पर सारगर्भित जानकारी देते हुए तनाव के कारण और उसके दुष्प्रभावों व उससे बचने के उपायों को बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसामान्य से अपील किया है कि वे अपने जीवन शैली में हमेशा सकारात्मक सोच रखे व नकारात्मक विचारों व मानसिक तनाव से दूर रहने का सतत प्रयास करें।