कलेक्टर ने कोविड 19 से मृत कुल 229 स्वीकृत प्रकरण के लिए 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की

October 19, 2021 Off By Samdarshi News

तहसीलदारों को कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को सहायता अनुदान राशि तत्काल भुगतान करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में कोविड 19 से मृत कुल 229  स्वीकृत प्रकरण के लिए 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को 50-50 हजार रूपए की अनुदान सहायता देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत राजनांदगांव तहसील अंतर्गत स्वीकृत 103 प्रकरण के लिए 51 लाख 50 हजार रूपए, डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत स्वीकृत 21 प्रकरण के लिए 10 लाख 50 हजार रूपए, खैरागढ़  तहसील अंतर्गत स्वीकृत 21 प्रकरण के लिए 10 लाख 50 हजार रूपए, डोंगरगांव तहसील अंतर्गत स्वीकृत 20 प्रकरण के लिए 10 लाख रूपए, छुरिया तहसील अंतर्गत स्वीकृत 20 प्रकरण के लिए 10 लाख रूपए, छुईखदान तहसील अंतर्गत स्वीकृत 12 प्रकरण के लिए 6 लाख रूपए, गण्डई तहसील अंतर्गत स्वीकृत 11 प्रकरण के लिए 5 लाख 50 हजार रूपए, अम्बागढ़ चौकी तहसील अंतर्गत स्वीकृत 11 प्रकरण के लिए 5 लाख 50 हजार रूपए, मानपुर तहसील अंतर्गत स्वीकृत 6 प्रकरण के लिए 3 लाख रूपए तथा मोहला तहसील अंतर्गत स्वीकृत 4 प्रकरण के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को स्वीकृत राशि तत्काल कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के शेष प्रकरणों को तत्काल तैयार करने कहा है।